कर वृद्धि के विरोध में निकाली रैली : जोधपुर कार बाजार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
जोधपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान सरकार के बजट में की गई कर वृद्धि के विरोध में जोधपुर कार बाजार एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को रैली निकाली गई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण प्रजापत ने बताया कि वाहन रैली आखलिया चौराहे से रवाना होकर बॉम्बे मोटर, 12वीं रोड़, मेडिकल चौराहा, वीर दुर्गादास फ्लाई ओवर के ऊपर से पांचबत्ती चौराहा, भाटी चौराहा, सर्किट हाउस, पावटा होकर कलेक्ट्रेट पहुंची। यहांं पर एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।