जोधपुर मुख्यालय में मनाया जाएगा बीएसएफ का स्थापना दिवस

WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर मुख्यालय में मनाया जाएगा बीएसएफ का स्थापना दिवस


जोधपुर, 09 अक्टूबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल का 60वां स्थापना दिवस एक दिसम्बर को राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र में मनाया जाएगा। इस समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीमा सुरक्षा बल नई दिल्ली के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी अपने दो दिवसीय अधिकारिक दौरे पर जोधपुर पहुंचे। उन्होंने परेड ग्राउण्ड में की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया और समय पर सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बीएसएफ नई दिल्ली के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी का जोधपुर पहुंचने पर राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक एमएल गर्ग द्वारा स्वागत किया गया। महानिदेशक ने सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर सामरिक सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में गहन विचार-विमर्श किया। उन्होंने मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए और सीमा सुरक्षा बल को मजबूत करने के लिए दृढ़ उपायों को लागू करने तथा अभिनव पहलों की आवश्यकता पर बल दिया। महानिदेशक अपने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को सीमावर्ती दुर्गम क्षेत्र जैसलमेर का भी दौरा करेंगे तथा सरहद की सुरक्षाओं का जायजा लेकर वहां तैनात जवानों से मुलाकात करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story