बिलाड़ा बीसीएमओ एपीओ, चांदौरा को अतिरिक्त कार्यभार

WhatsApp Channel Join Now
बिलाड़ा बीसीएमओ एपीओ, चांदौरा को अतिरिक्त कार्यभार


जोधपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी कर जोधपुर ग्रामीण के बिलाड़ा के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश कुमार को एपीओ कर दिया है। इस दौरान उनका मुख्यालय निदेशक जन स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर कार्यालय में रहेगा।

सरकार की ओर से संयुक्त शासन सचिव प्रीति माथुर ने उनकी जगह पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खारिया मीठापुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय चांदौरा को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलाड़ा जोधपुर ग्रामीण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि बीसीएमओ डॉ. जगदीश कुमार की कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी नाराज चल रहे थे। स्थानीय जनप्रतिनिधि से तालमेल नहीं होने को लेकर जयपुर में शिकायत भी की गई थी। एपीओ करने के आदेश को इसी से जोडक़र देखा जा रहे हैं। हालांकि विभाग की ओर से इसे प्रशासनिक कारण ही बताया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story