बाबा की बीज पर 108 ज्योत से हुई महाआरती
जोधपुर, 05 सितम्बर (हि.स.)। जन-जन की आस्था व सामाजिक समरसता के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव का प्राकट्योत्सव (अवतरण दिवस) गुरुवार को भाद्रपद शुक्ल द्वितीया (बीज) पर धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। अलसुबह मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ महाराज के समाधि मंदिर में 108 ज्योत से श्रृंगार महाआरती हुई। मंगला आरती के दौरान बड़ी तादाद में लोग बाबा के दर्शन करने पहुंचे। इस कारण एक किलोमीटर से अधिक लम्बी कतार लग गई। गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ सहित देश व प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे बाबा के हजारों भक्तों ने महाआरती के दर्शन किए। शृंगार आरती के दर्शन के लिए देर रात से ही बाबा रामदेव के भक्त कतार में खड़े नजर आए। इस अवसर पर मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में भी धार्मिक अनुष्ठान हुए।
मसूरिया बाबा मंदिर की व्यवस्था संभालने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि सुबह मंदिर में 108 ज्योत से मंगला आरती की गई। यहां बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की गुफा और बाबा रामदेव मंदिर में महाआरती की गई। मंगला आरती से पूर्व मेला प्रांगण में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। मसूरिया पहाड़ी स्थित बाबा रामदेव मंदिर में बुधवार रात से जातरूओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। गुरुवार तडक़े महाआरती शुरू होने से पूर्व ही हजारों लोग कतारों में लग गए। मंदिर से काफी दूरी तक लम्बी कतार लगी रही। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर पुलिस लोगों को नियंत्रित करने की मशक्कत में जुटी रही। हाथों में पताका थामे बाबा के जयकारे लगाते हुए भक्त देश के विभिन्न हिस्सों से जोधपुर पहुंचे। जातरुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन, स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड अपनी सेवाएं दे रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था मुख्य गर्भ गृह में प्रवेश करते ही रहेगी। इसके अलावा मंदिर प्रशासन की तरफ से पूरे मंदिर में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उनके लिए एक अलग से सीसीटीवी रूम बनाया गया है। मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु रामदेवरा दर्शन के लिए जाते हैं वो पहले मसूरिया मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। पूरे भाद्रपद मास में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन की और से विशेष व्यवस्था की गई है।
जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में ध्वजारोहण
राईका बाग स्थित जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर ग में भादवा सुदी बाबा की बीज के अवसर पर सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज के सानिध्य में नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान ध्वजारोहण के साथ शुरू हुए। सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीर सिंह भदावत ने बताया कि अखंड कीर्तन खड़ी सप्ताह की शुरुआत पूर्व महारानी हेमलता राजे के मुख्य आतिथ्य में मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण के साथ हुई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पेरिस ओलंपियन खिलाड़ी महेश्वरी चौहान एवं समाजसेवी सुरेश बुगालिया की अध्यक्षता में मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। गणेश पूजन पंडित अंबालाल चौबीस राम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा विधि विधान से कर प्रदेशभर में खुशहाली की कामना की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।