जयपुर सैन्य स्टेशन में भूतपूर्व सैनिकों के लिए जॉब फेयर का आयोजन
जयपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर), भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) कल्याण विभाग, रक्षा मंत्रालय और मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान ने कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और सोसाइटी ऑफ़ इंडियन डिफेन्स मनुफक्चरर्स (एसआईडीएम) के साथ शुक्रवार को गांडीव स्टेडियम, विजय द्वार, वैशाली नगर, जयपुर में सेवानिवृत्त या सेवानिवृत्त होने वाले रक्षा कर्मियों के लिए रोजगार मेला आयोजित किया।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार यह कार्यक्रम कुशल और अनुभवी भूतपूर्व सैनिकों को दूसरे करियर विकल्प के रूप में अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया। इसमें 1000 से अधिक भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया और तीस (30) कॉर्पोरेट संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ संपर्क साधा। इसके अतिरिक्त 334 उद्यमिता अवसर भी प्रदान किये गये। कंपनियों ने भूतपूर्व सैनिकों की विशेषज्ञता को पहचानते हुए वॉक-इन इंटरव्यू द्वारा चयन किया।
दक्षिण पश्चिमी कमान मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एचएस वांद्रा ने जॉब फेयर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल वांद्रा ने कहा, “भारतीय सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं और ये जॉब फेयर सशस्त्र बलों द्वारा उनके लिए किए गए कल्याण का प्रतीक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भूतपूर्व सैनिक प्रशिक्षित, ईमानदार और समर्पित कार्यबल हैं, ऐसे गुण जो दुर्लभ हैं और वे किसी भी संगठन के लिए एक परिसंपत्ति हैं”।
इस अवसर पर पुनर्वास महानिदेशालय, भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) कल्याण विभाग, रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल एस बी के सिंह, 61 सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल आर एस गोदारा, डीआरजेड (डब्ल्यू) के एडीजी ब्रिगेडियर आरएस चट्ठा, केंद्रीय सैनिक बोर्ड के सचिव ब्रिगेडियर डी एस बसेरा और बड़ी संख्या में कॉर्पोरेट अतिथि भी मौजूद रहें। इस पहल ने भूतपूर्व सैनिकों को उनके अद्वितीय कौशल का लाभ उठाते हुए कॉर्पोरेट क्षेत्र में जाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया। जहाँ भूतपूर्व सैनिकों को अपनी सेवा के वर्षों के दौरान अर्जित तकनीकी और प्रशासनिक कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मिला, वहीं कॉर्पोरेट को अनुभवी, अनुशासित और प्रशिक्षित व्यक्तियों के समूह से उन्हें काम पर रखने का लाभ मिला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।