जेएनवी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट पढ़ेंगे गीता-रामायण के श्लोक
जोधपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। सरकार बदलने के साथ ही अब यूनिवर्सिटी में भी बदलाव का रंग देखने को मिलेगा। जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट अब कैंपस में प्रवेश करते ही धार्मिक ग्रंथों के श्लोक पढ़ते हुए नजर आएंगें। कैंपस की दीवारों और परिसर में अब गीता, रामायण सहित महापुरूषों के विचारों से जुड़े पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी ने इसकी पहल की है। इसके तहत अब ओल्ड कैम्पस में पुराने बोर्डों को बदलकर नए पोस्टर लगवाए जा रहे हैं। यहां पर अब वेद, पुराणों सहित धार्मिंक ग्रंथों के श्लोक लिखवाए जा रहे हैं जबकि इससे पूर्व यहां पर कई लेखकों, चिंतकों, साहित्यकारों के पोस्टर लगाए हुए थे। छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगे हुए थे,जो सभ्य भाषा में नहीं थे। उन्हें देखकर बदलाव का विचार आया क्योंकि राजस्थान के लोगों ने जुल्म के खिलाफ आवाज भी उठाई है और यहां के लोगों ने राष्ट्र के लिए बलिदान भी दिया है। यहां पर वेद, पुराणों, गीता, रामायण सहित महापुरूषों के प्रेरित करने वाले विचारों को लगाया जाएगा जिससे हमारी युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से आगे बढ़ सकें। ये पोस्टर यूनिवर्सिटी के दोनों परिसर में लगाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।