जेएलएन अजमेर का नया पीडियाट्रिक ब्लॉक पीड़ित शिशुओं के लिए खुला

WhatsApp Channel Join Now
जेएलएन अजमेर का नया पीडियाट्रिक ब्लॉक पीड़ित शिशुओं के लिए खुला


जेएलएन अजमेर का नया पीडियाट्रिक ब्लॉक पीड़ित शिशुओं के लिए खुला


जेएलएन अजमेर का नया पीडियाट्रिक ब्लॉक पीड़ित शिशुओं के लिए खुला


अजमेर 18 सितम्बर(हि.स.)। अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में पीडियाट्रिक ब्लॉक, मल्टीलेवल पार्किंग और गर्ल्स पीजी हॉस्टल की औपचारिक शुरुआत हुई। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण किया और भवनों के औपचारिक शुरुआत कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और गर्ल्स हॉस्टल में सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को इन भवनों का लोकार्पण किया था।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में नवलोकार्पित पीडियाट्रिक ब्लॉकए मल्टी लेवल पार्किंग और गल्र्स पीजी हॉस्टल का निरीक्षण किया। अस्पताल में 35 करोड़ रुपए की लागत से बने नए शिशु रोग वार्ड एवं इसके बेसमेंट में दो मंजिला पार्किंग से मरीज व उनके परिजनों को लाभ मिलेगा। श्री देवनानी ने बताया कि चार मंजिला इस भवन में 224 बैड हैं। यहां 2 मंजिला पार्किंग भी हैए जिसमें 80 कारें और 200 से ज्यादा दोपहिया वाहन भी खड़े हो सकते हैं। अस्पताल के एनआईसीयू और पीआईसीयू वार्डों में अत्याधुनिक सुविधाएं भर्ती होने वाले बच्चों को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बड़े शहरों की तर्ज पर अजमेर के सुनियोजित विकास का स्वप्न अब पूरा होने जा रहा है। यहां 250 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी सेवाओं का विस्तार होगा। कई दशकों पहले अजमेर में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सेवाओं का स्वप्न देखा था। अजमेर संभाग के मरीजों को इन सेवाओं के लिए जयपुर या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। शीघ्र ही इन सेवाओं की विस्तृत योजना तैयार कर काम शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉण् अनिल सामरियाए अधीक्षक डॉ अरविंद खरे सहित वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story