झुंझुनू में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री पर चला बुलडोजर

WhatsApp Channel Join Now
झुंझुनू में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री पर चला बुलडोजर


झुंझुनू, 17 दिसंबर (हि.स.)। झुंझुनू जिले में चल रही एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री पर पुलिस ने बुधवार सुबह बुलडोजर चला दिया। दो दिन पहले महाराष्ट्र पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की छापेमारी में इस फैक्ट्री का खुलासा हुआ था। यहां से केमिकल, मशीनों के साथ 10 किलो एमडी ड्रग्स भी जब्त की गई थी। इन सभी की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये कैलकुलेट की गई थी। बुधवार को झुंझुनू पुलिस ने मुर्गी फार्म में स्टोरेज हाउस व मशीनों के कमरों पर बुलडोजर चला दिया।

जानकारी के अनुसार जिले के धनुरी थाना क्षेत्र के नांद का बास गांव में अनिल (31) इस फैक्ट्री को चलाता था। महाराष्ट्र पुलिस की एएनसी और झुंझुनू पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया था। अनिल सिहाग 12 वीं पास है और खेतीबाड़ी करता है। वह 2016-17 से चाचा सुरेश सिहाग के मुर्गी फार्म में काम कर रहा था। करीब 15 दिन पहले उसने अपने साथी सुभाष जाट के साथ यहां ड्रग्स बनाना शुरू किया था। उन्होंने यहां कई मशीनें भी लगाई थीं। यहां खतरनाक केमिकल का भी स्टोरेज था।

जिला पुलिस अधीक्षक एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में अपना कमरा ऐसे काम के लिए देना भी अपराध है। इस मुर्गी फॉर्म हाउस में अनिल दो कमरों में एमडी ड्रग्स का पूरा काम करता था। ऐसे में इसे अवैध मानते हुए बुधवार को झुंझुनू पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई। इस दौरान मुर्गी फार्म हाउस में बने दो कमरे, एक टीन शेड छप्पर और यहां की बाउंड्री तोड़ी गई है।

पूछताछ में अनिल ने बताया कि 13 दिसंबर की देर शाम किसी शरीफ नाम के व्यक्ति का मेरे पास फोन आया था। उसने कहा था कि उन्हें यहां आए 3-4 दिन हो गए हैं। माल देना है तो दे जाओ नहीं तो पार्टी वापस जा रही है। इस पर मैं 14 दिसंबर को सुबह 1 किलो एमडी ड्रग्स लेकर सीकर पहुंच गया। सीकर में कलेक्ट्रेट के सामने मिलन होटल पर सुबह 6.30 बजे महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की टीम अनिल को लेकर गांव नांद का बास में उसके चाचा के मुर्गी फार्म पर पहुंची जहां 10 किलो एमडी ड्रग्स और फैक्ट्री में मशीनें मिली थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश

Share this story