झुंझुनू जिला कलक्टर की गाडी दुर्घटनाग्रस्त
झुंझुनू, 6 मई (हि.स.)। जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल का राजकीय वाहन सोमवार को सिंघाना से झुंझुनू वापस लोटते समय सिंघाना के पास ढाणी हुक्मा के नजदीक एक क्रुजर गाडी के अचानक गलत साईड में आने से दुर्घटना ग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय गाड़ी में स्वयं जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, निजी सहायक विपिन चौधरी, गनमैन सचिन, वाहन चालक विरेन्द्र सवार थे जो सभी सकुशल थे। जिन्हें फिर अन्य गाड़ी से झुंझुनू पहुंचाया गया।
गौरतलब है कि जिला कलक्टर जिले के सिंघाना के नजदीक मिनी बस एवं स्कॉर्पियो गाड़ी की सड़क दुर्घना में घायल लोगों से सिंघाना अस्पताल में मिलने के बाद वापस झुंझुनू लौट रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।