झालावाड़ मेडिकल स्टूडेंट्स ने निकाली रैली, 400 स्टूडेंट्स हुए शामिल

WhatsApp Channel Join Now
झालावाड़ मेडिकल स्टूडेंट्स ने निकाली रैली, 400 स्टूडेंट्स हुए शामिल


झालावाड़ मेडिकल स्टूडेंट्स ने निकाली रैली, 400 स्टूडेंट्स हुए शामिल


झालावाड़, 17 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या का विरोध अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मेडिकल स्टूडेंट्स द्वारा लगातार कैंडल मार्च, रैली सहित विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स भी इसका लगातार विरोध कर रहे है। शुक्रवार रात भी सभी पीजी और यूजी स्टूडेंट्स, मेडिकल फैकल्टी एंड कंसल्टैंट्स, आईएमए एपी, एसआर, नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन और झालावाड़ के प्राइवेट प्रैक्टिशनर सहित सभी मेडिकोज ने एकजुट होकर रैली निकाली। सभी मेडिकल क्षेत्र के स्टूडेंट्स मेडिकल कॉलेज के मेन गेट पर एकत्रित हुए, जहां से निर्भय सिंह सर्किल, मूर्ति चौराहा, मामा भांजा सर्किल से होते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंचकर रैली का समापन किया गया। रैली में स्टूडेंट्स ने हाथों में जस्टिस के बैनर लेकर और नारेबाजी करते हुए विरोध जाहिर किया।

मेडिकल कॉलेज झालावाड़ के अध्यक्ष डॉ धर्मेद्र मीणा ने बताया कि स्टूडेंट्स लगातार कोलकाता की घटना का विरोध कर रहे है। वहीं सरकार से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे है। सभी मेडिकल स्टूडेंट्स पूरी तरह हड़ताल पर है, केवल इमरजेंसी सेवाएं जारी है। बीती रात भी झालावाड़ के सभी स्टूडेंट्स ने रैली निकाली जिसमें करीब 400 स्टूडेंट्स शामिल रहे। मीणा ने बताया कि मांगे पूरी होने तक लगातार विरोध जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रविन्द्र सिंह / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story