झालावाड़ जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान

झालावाड़ जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान
WhatsApp Channel Join Now
झालावाड़ जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान


झालावाड़ जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान


झालावाड़, 21 नवम्बर(हि.स.)। विधानसभा चुनाव 2023 में कोई मतदाता मतदान से वंचित न रहे एवं सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें, इस संदेश को देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर आलोक रंजन ने मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय झालावाड़ में डाक-मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डाला।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान का अधिकार लोकतंत्र द्वारा प्रदत्त सबसे महत्वपूर्ण संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने मतदान करने के पश्चात् कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मतदान तिथि 25 नवम्बर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक अहम दिन है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मतदान दिवस के दिन लोग अपने-अपने घरों से निकलकर अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचे और मतदान करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता किसी प्रलोभन व दबाव के बिना स्वविवेक से अपने मत का उपयोग करें।

इस दौरान उन्होंने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मतदान दलों के रवानगी स्थल पर टेन्ट, बैठक, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार मालव, स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, रिटर्निंग अधिकारी झालरापाटन संतोष कुमार मीणा,सिंगल विन्डो परमिशन सेल की प्रभारी मीनू वर्मा, प्रशिक्षण प्रभारी हंसराज मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता आयुषी चौधरी व राहुल मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story