जेईई मेन सेशन एक के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस जयपुर का परचम

WhatsApp Channel Join Now
जेईई मेन सेशन एक के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस जयपुर का परचम


जयपुर, 13 फरवरी (हि. स.)। आकाश बायजूस के जयपुर केन्द्र के 39 स्टूडेंट्स ने ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम (जेईई) मेन 2024 के पहले सत्र में 99 परसेंटाइल से ऊपर स्कोर किया है। वहीं 193 छात्रों ने 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। साथ ही 378 छात्रों ने 90 परसेंटाइल और उससे अधिक अंक प्राप्त किए।

उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले स्टूडेंट्स में मनन गर्ग ने 99.97, वैदेही अग्रवाल ने 99.95 परसेंटाइल हासिल किए हैं, केशव केदावत ने 99.92, उज्जवल ने 99.92, तन्मय कुमावत ने 99.91, अवनी झलानी ने 99.91, गौतम प्रजापत ने 99.81, मुदित जैन ने 99.78, विशाल सेवादा ने 99.75, गर्वित जैन और कौस्तुभ तांबी ने 99.73 परसेंटाइल हासिल किए। वहीं उज्जव और अयान ने फिजिक्स में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।

जेईई मेन सेशन 1 में आकाश बायजूस के स्टार परफॉर्मर हैदराबाद के ऋषि शेखर शुक्ला हैं। जिसने 100 परसेंटाइल हासिल कर तेलंगाना स्टेट में टॉप किया है।

छात्रों को बधाई देते हुए क्षेत्रीय निदेशक आकाश बायजूस परमेश्वर झा ने सराहना करते हुए बताया कि छात्रों का उल्लेखनीय प्रदर्शन व्यापक कोचिंग और अभिनव शिक्षण समाधानों के साथ छात्रों को सशक्त बनाने के लिए आकाश बायजूस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।

हिंदुस्थान समाचार /दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story