आईएएस आनन्दी ने सम्भाला जेडीसी का कार्यभार

WhatsApp Channel Join Now
आईएएस आनन्दी ने सम्भाला जेडीसी का कार्यभार


जयपुर, 6 सितंबर (हि.स.)। आईएएस आनन्दी ने शुक्रवार को जेडीए आयुक्त का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की वर्तमान कार्ययोजनाओं, बजट घोषणाओं एवं जविप्रा की योजनाओं को प्राथमिकता से निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ टीम वर्क के साथ पूर्ण करने के प्रयास किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच की अधिकारी आनन्दी द्वारा पूर्व में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए सराहनीय कार्य किया गया है। जेडीसी द्वारा शनिवार को मध्यान्ह् पश्चात् विधि शाखा तथा रविवार सुबह अभियांत्रिकी, नगर नियोजन, वित्त एवं अन्य प्रकोष्ठों की समीक्षा बैठक ली जाएगी। जेडीसी द्वारा सोमवार से दो-दो जोन उपायुक्तों की प्रतिदिन समीक्षा बैठक ली जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story