सरकार की पहली वर्षगांठ पर जेडीए पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से लांच करेगा योजना

WhatsApp Channel Join Now
सरकार की पहली वर्षगांठ पर जेडीए पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से लांच करेगा योजना


जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जेडीए राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से नई योजना लांच करेगा। जेडीए वाजपेयी के नाम पर अटल विहार योजना लांच करेगा। कालवाड़ रोड,ग्राम नारी का बास स्थित योजना में 284 भूखंड होंगे। 12.67 हैक्टेयर भूमि पर स्थित योजना की जेडीए ने दर तय की है। जेडीए ने इस योजना की आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर तय की है। जेडीए की ओर से इस योजना को रेरा राजस्थान में पंजीकृत करा दिया है। जेडीए चार साल बाद कोई आवासीय योजना लांच करने जा रहा है। इससे पहले 16 अगस्त 2020 को चार योजनाएं लांच की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story