दीपावली से पहले शहर की सड़कों को चमकाएगा जेडीए

WhatsApp Channel Join Now
दीपावली से पहले शहर की सड़कों को चमकाएगा जेडीए


जयपुर, 12 सितंबर (हि.स.)। बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को जयपुर विकास प्राधिकरण दीपावली से पहले चमकाएगा। खास बात यह है कि इस दौरान जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024 के आयोजन की भी संभावना है। इसी को ध्यान में रखकर जेडीसी ने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक ली और सड़कों को तय समय और गुणवत्तापूर्ण तरीके से सहीं करने के निर्देश दिए।

जेडीसी आनन्दी ने जेडीए में अभियांत्रिकी शाखा के आला अधिकारियों के साथ राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट - 2024 एवं आमजन की परेशानियों को ध्यान में रखकर जयपुर शहर में वर्षा एवं अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त सडकों के संबंध में बैठक ली। जेडीसी द्वारा वर्षा एवं अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त सडकों के पेच रिपेयर, मरम्मतीकरण, सुदृढीकरण एवं सुधारीकरण आदि कार्यो के लिए संबंधित अभियंताओं को अपने - अपने कार्यक्षेत्र में वर्षा उपरान्त फील्ड में रहकर निरंतर मॉनिटरिंग के साथ कार्य प्राथमिकता एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से तय समय सीमा में दीपावली से पूर्व करवाने के सख्त निर्देश दिए है। जेडीसी ने अभियंताओं का सख्त निर्देश दिए कि सडक नवीनीकरण एवं सुदृढीकरण के समय क्वालिटी और टाइम लाइन पर विशेष फोकस करें।

बैठक में बताया गया कि जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों के लिए 26.00 करोड़, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट - 2024 के लिए 16.00 करोड़, विद्याधर नगर क्षेत्र (राव शेखाजी आरओबी से सी-जोन बाईपास तक) के लिए 28 करोड़ एवं सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये पेच रिपेयर, सडक मरम्मतीकरण और नवीनीकरण सहित अन्य कार्य के लिए स्वीकृत किए गए है।

जेडीसी ने बताया कि जेडीए द्वारा आमजन की सुविधार्थ अभियान चलाकर सडकों को दुरुस्त करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जेडीए जयपुर शहर के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध है एवं जयपुरवासियों को बेहतर सडकें एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य करवाया जा रहा है।

बैठक में निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम एवं द्वितीय, समस्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता, संबंधित अधीक्षण अभियंता, संबंधित अधिशाषी अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story