न्यू हैरिटेज सिटी बसाने के लिए जेडीए ने शुरु किया काम
जयपुर, 14 मार्च (हि.स.)। रिंग रोड के नजदीक जोन-10 में जेडीए ने न्यू हैरिटेज सिटी बसाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। वर्तमान में चल रहे काम पर जेडीए करीब पांच करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगा। न्यू हैरिटेज सिटी के तहत जेडीए जोन-10 में 9 चौपड़ और 9 गेट बनाएगा।
जेडीए से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू हैरिटेज सिटी के तहत गोविंदपुरा उर्फ रोपाड़ा में काम शुरू कर दिया है। इसके तहत यहां पर शुरूआती स्तर पर एक गेट और सड़कें बनाई जा रही है। यहां पर 300-300 मीटर लम्बी और 12 एवं 36 मीटर चौड़ी चौड़ी सड़क बनाई जा रही है। सड़क बनाने पर जेडीए करीब 3.33 करोड़ रुपए खर्च करेगा। चौपड़ के लिए करीब 1100 मीटर लम्बी और 36 मीटर चौड़ी सड़क भी बनाई जाएगी। लेकिन इसके लिए वर्तमान में जेडीए के पास जमीन नहीं है। इसके अलावा गेट बनाने पर करीब 1.42 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मास्टर प्लान 2025 में आगरा रोड के दक्षिण में 13 स्क्वायर किलोमीटर एरिया हेरिटेज सिटी के लिए रखा गया है। जयपुर शहर में आगरा रोड के दक्षिण में प्रस्तावित हेरिटेज सिटी के प्रावधानों के अनुसार हेरिटेज सिटी का विकास वर्तमान परकोटा क्षेत्र की तर्ज पर किया जाएगा। न्यू हैरिटेज सिटी का काम दिसम्बर 2023 में शुरू किया गया है और इस काम को अगस्त 2024 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है। गेट का काम जुलाई 2024 तक पूरा किया जाना तय किया गया है।
करीब सवा लाख स्क्वायर मीटर में बनेंगी 9 चौपड़
जेडीए की ओर से रिंग रोड के नजदीक सड़क, बरामदे, दरवाजे, चौपड़ बनाने की जगह चिह्नित कर ली गई है। अब सड़क सहित अन्य कामों को शुरू कर दिया गया है। खास बात यह है कि यहां पर जेडीए करीब 109001.6 स्क्वायर मीटर में 9 चौपड़ बनाएगा। इसमें प्राइवेट डवलपर निजी खातेदारी जमीनों पर योजनाएं डवलप कर सकेंगे। इस पूरी योजना का लैंड यूज मिक्स माना जाएगा और आवासीय, व्यावसायिक व संस्थानिक योजनाओं को नियामानुसार दी जाएगी।
यह खास होगा हेरिटेज सिटी में
हेरिटेज सिटी दक्षिण रिंग रोड के पश्चिम दिशा में पार्ट-ए और पूर्वी दिशा में पार्ट-बी माना जाएगा। हेरिटेज सिटी में चारदीवारी की तर्ज पर बरामदे, 9 चौपड़, 9 एंट्री गेट बनाए जाएंगे। इसमें मुख्य सड़कें 30 मीटर चौड़ी होंगी और इंटर कनेक्ट सडक़ की चौड़ाई 30 मीटर से कम होगी। यहां बिल्डिंग की ऊंचाई 15 मीटर ही रहेगी, इसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर के साथ 3 मंजिला बिल्डिंग बनाई जा सकेंगी। पहले यह योजना 13 वर्ग किमी में प्रस्तावित थी, लेकिन 4.75 वर्ग किमी एरिया इकोलॉजिकल से प्रभावित होने से योजना का दायरा घटाकर 8.25 वर्ग किमी रखा गया है। 9 मुख्य प्रवेश द्वारों का नाम स्वंत्रता सेनानियों, महापुरुषों, जयपुर और राजस्थान के इतिहास के बिंदुओं को ध्यान में रखकर रखा जाएगा। हेरिटेज सिटी के लगते इकोलॉजिकल एरिया में पहाड़ी पर सेंट्रल पार्क, रीजनल पार्क की तर्ज पर बॉयोडायवर्सिटी पार्क जेडीए विकसित करेगा। हेरिटेज सिटी में गोविंदपुरा रोपाड़ा, खोरी, हीरापुरा, लखेसरा, हिंगोनिया और भटेसरी का एरिया शामिल है। इसमें 18 औद्योगिक प्लाट और 27 कॉमर्शियल प्लाट भी रहेंगे। न्यू हैरिटेज सिटी में 72 पार्किंग स्थल, 2 बड़े पार्क और 18 माध्यम पार्क भी बनाए जाएंगे।
जेडीए जोन-10 की एक्सईएन पूजा सोनी ने बताया कि हेरिटेज सिटी को लेकर धरातल पर काम शुरू कर दिया गया है। प्रायोगिक या सैम्पल तौर पर सड़क और गेट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। हेरिटेज सिटी में 50-60 पट्टे भी जारी किए जा चुके हैं। एक प्राइवेट कॉलोनाइजर की योजना को स्वीकृति दी जा चुकी है। प्राइवेट कॉलोनाइजर द्वारा काम भी शुरू कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।