अगले बरस बारिश में लबालब नहीं होगा सीकर रोड, जेडीए ने शुरू किया काम

WhatsApp Channel Join Now
अगले बरस बारिश में लबालब नहीं होगा सीकर रोड, जेडीए ने शुरू किया काम


जयपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। अगले साल सीकर रोड पर आमजन को जलभराव की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा। जयपुर विकास प्राधिकरण ने सीकर रोड पर ड्रेनेज बनाने का काम शुरू कर दिया है। जेडीए सीकर रोड पर जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए 8.3 किलाेमीटर लम्बी ड्रेनेज बनाएगा। सीकर रोड के दोनों तरफ ड्रेनेज बनाई जाएगी। ड्रेनेज के साथ इस पानी की निकासी के लिए सिस्टम भी तैयार किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीकर रोड पर ड्रेनेज डालने का काम जून माह में शुरू करना था लेकिन बारिश के चलते काम शुरू नहीं हो पाया। बारिश थमने के बाद जेडीए ने यहां पर ड्रेनेज लाइन डालने का काम शुरू कर दिया है। जेडीए अधिकारियों का कहना है कि खुदाई के साथ ही ड्रेनेज डालना शुरू कर दिया गया है। क्योंकि खुदाई कर छोड़ने से हादसा होने का डर रहता है। ऐसे में जितनी खुदाई होती है उसमें तुरंत ही ड्रेनेज लाइन डाली जा रही है। इस काम को जून 2025 में पूरा करने का टारगेट रखा गया है। ड्रेनेज का काम मैसर्स लाल चंद तिवारी द्वारा किया जा रहा है।

तीन चरणों में पूरा होगा एरिए के ड्रेनेज का काम

पहला फेज में रोड नंबर 1, भवानी निकेतन बीआरटीएस कॉरिडोर, चौमूं पुलिया से द्रव्यवती तक नई ड्रेनेज लाइन डाली जाएगी। जिसके लिए 26.52 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। विद्याधर नगर और मुरलीपुरा सहित आस-पास के एरिए में ड्रेनेज का काम तीन चरणों में पूरा होगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 69 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

इस ड्रेनेज सिस्टम के पूरा होने के बाद मुरलीपुरा, अंबाबाड़ी, ढहर का बालाजी, भवानी निकेतन, बीके आई और सीकर रोड की करीब 200 से अधिक कॉलोनियों में जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी। खास बात यह कि इस ड्रेनेज सिस्टम का डिजाइन बीते तीन दशक में बारिश के आंकलन से किया गया। नया ड्रेनेज सिस्टम 1095 हेक्टेयर एरिया को कवर करेगा। सीकर रोड ड्रेनेज की ढलान वीकेआई की तरफ है। ड्रेनेज लाइन से बारिश के पानी को द्रव्यवती नदी में छोड़ा जाएगा। कुल 1 करोड़ स्क्वायर मीटर कैचमेंट एरिया का पानी इस ड्रेनेज लाइन से निकाला जाएगा। दूसरे फेज में मुरलीपुरा, बीकेआई, रीड नंबर-5, खेतान हॉस्पिटल के पीछे का एरिया तक होगा। तीसरे फेज में नया खेड़ा, सेंट्रल स्पाइन और वीकेआई एरिया के आसपास की कॉलोनियों से नई डालकर मुख्य लाइन से जोड़ा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story