जेडीए दस्ते ने झोटवाड़ा बोरिंग चौराहा से कांटा-पंखा चौराहा तक सड़क सीमा से हटाए अतिक्रमण

WhatsApp Channel Join Now
जेडीए दस्ते ने झोटवाड़ा बोरिंग चौराहा से कांटा-पंखा चौराहा तक सड़क सीमा से हटाए अतिक्रमण


जेडीए दस्ते ने झोटवाड़ा बोरिंग चौराहा से कांटा-पंखा चौराहा तक सड़क सीमा से हटाए अतिक्रमण


जयपुर, 21 जून (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को जयपुर में सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रवर्तन शाखा के महानिरीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई के नेतृत्व में शनिवार को जेडीए के जोन - 6 और 13 में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान जोन - 6 में जहां सड़क सीमा पर कब्जा कर बनाए गए अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं जोन - 13 में सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई गई अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।

महानिरीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई ने जोन - 6 में झोटवाड़ा बोरिंग चौराहा से कांटा-पंखा चौराहा तक रोड सीमा में आ रहे मकान, दुकान, टीन - शैड, चबूतरे, सीढ़ियों समेत अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को अभियान के तहत हटाया है। यह सभी निर्माण सड़क सीमा में आ रहे थे।

इसके साथ ही जोन - 13 में बस्सी, चालीसा की ढाणी में करीब 5 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति और अनुमोदन के बसाई जा रही अवैध नई कॉलोनी को ध्वस्त किया। जोन - 13 के बस्सी में 4 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति और अनुमोदन के बिना भू - रूपांतरण के बसाई जा रही पराक्रम कॉलोनी को पूरी तरह ध्वस्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story