जेडीए दस्ते ने दस बीघा भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को कार्रवाई कर अलग-अलग स्थानों पर 10 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-13 में स्थित ग्राम नांगल पुरोहितान में 3 बीघा चारागाह सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर में बनाए गए 3 कमरे, बाउण्ड्रीवाल, काटे गए प्लॉट्स की चारदीवारी सहित अन्य निर्माण को ध्वस्त किया गया।
इसके अलावा ग्राम मोरिजा चौमूं में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘मारूती वाटिका’’ के नाम से और ग्राम मोरिजा चौमूं में ही करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार मीना / संदीप माथुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।