जेडीए दस्ते ने 35 बीघा में बसाई जा रही 2 अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर
जयपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जेडीए द्वारा धाबास रोड जगदम्बा नगर में बिना अनुमति व स्वीकृति के व्यावसायिक उपयोग के लिए बने बेसमेन्ट सहित 3 मंजिला अवैध बिल्डिंग को सील किया गया। वहीं सुओमोटों के तहत चित्रकूट कॉलोनी एफ ब्लॉक में रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। वहीं निजी खातेदारी की करीब 35 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 2 अवैध कॉलोनियों का प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस जेडीए कैलाश चन्द बिश्नोई ने बताया कि जोन-पीआरएन (नोर्थ) में स्थित धावास रोड जगदम्बा नगर के भूखण्ड संख्या ठ-267, इ-267 में व्यावसायिक उपयोग के लिए बेसमेन्ट सहित 3 मंजिला अवैध भवन को सील किया गया। जेडीए ने बिल्डिंग के प्रवेश द्वारों को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईंटों की दीवारों से चुनवाकर गेटों, शटरों पर ताले सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई।
जोन-7 में स्थित चित्रकूट कॉलोनी एफ ब्लॉक में रोड सीमा में ही करीब 25 स्थानों पर बनाए गए चबुतरें, सीढ़ियां, पेड़ पौधे के लिए लगाए गए लोहे के एंगल, जालियां,दीवारों से निर्मित एनक्लोजर सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया।
जोन-12 में स्थित ग्राम बिन्दायिका में सिरसी मोड़ से सिवाड़ मोड़ तक में रोड सीमा के दोनों तरफ करीब 3 किमी तक 60 स्थानों पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।
जोन-12 में स्थित विनायक सिटी ए ब्लॉक में रोड सीमा पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाई गई सीमेन्ट के ब्लॉक की बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया।
प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा जोन-13 में स्थित ग्राम दौलतपुरा टोल के पास करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘आनन्द विहार‘‘ के नाम से और दौलतपुरा टोल के पास में ही करीब 25 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘बालाजी विहार‘‘ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई गोदाम, फैक्ट्री, ग्रेवल सड़क, बाउण्ड्रीवाल, टीनशेडनुमा निर्माण, कोठरी व सहित अवैध निर्माण को हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।