जेडीए दस्ते ने 15 बीघा भूमि पर बसाई जा रही चार  अवैध कॉलोनियां किया ध्वस्त

WhatsApp Channel Join Now
जेडीए दस्ते ने 15 बीघा भूमि पर बसाई जा रही चार  अवैध कॉलोनियां किया ध्वस्त


जयपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को 15 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 4 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है।

प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा जोन-14 में स्थित ग्राम ब्राह्मणान में करीब 3 बीघा भूमि पर,ग्राम जगन्नाथपुरा मैन डिग्गी रोड सांगानेर में करीब 3 बीघा भूमि पर,

श्री रामपुरा, लाखना रोड सांगानेर रिंग रोड की स्लिप के पास में करीब 5 बीघा भूमि पर और ग्राम लाखना से वाटिका रोड सांगानेर में एसआईएस कॉलेज के पास में करीब 4 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मि‌ट्टी ग्रेवल सड़कें सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

जोन-14 में वाटिका से लाखना रोड पर खसरा नंबर 562, 544 गैर मुमकिन आम रास्तें पर अतिक्रमण कर अवरूद्ध किए गए रास्ते को खुलवाया गया। रास्ता बंद रहने से स्थानीय लोगों समस्या का सामना करना पड रहा था। प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर गैरमुमकिन सरकारी आम रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story