जेडीए सेवाओं में होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का समावेश

WhatsApp Channel Join Now
जेडीए सेवाओं में होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का समावेश


जयपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आमजन को दी जाने वाली सेवाओं को अधिक सुगम और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने की दिशा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जाएगा।

जेडीसी सिद्धार्थ महाजन द्वारा प्राधिकरण के सूचना प्रौद्योगिकी कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली गई। बैठक के दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बदलते तकनीकी परिवेश में जेडीए की कार्यप्रणाली को और अधिक स्मार्ट बनाने की आवश्यकता है। जेडीए की सभी सेवाओं से संबंधित डाटा का गहन विश्लेषण किया जाए, ताकि कार्यप्रणाली की कमियों को दूर कर उसे और प्रभावी बनाया जा सकेगा । डीसी ने निर्देश प्रदान किए कि जेडीए की सभी सेवाओं से संबंधित डाटा का गहन विश्लेषण किया जाए, ताकि कार्यप्रणाली की कमियों को दूर कर उसे और प्रभावी बनाया जा सके। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सेवाओं को त्वरित और बेहतर बनाना है, ताकि आमजन सरलता से और बिना किसी परेशानी के प्राधिकरण की सेवाओं का उपयोग कर सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story