जेडीए ने दो भवनों को किया सील, एक ध्वस्त

WhatsApp Channel Join Now
जेडीए ने दो भवनों को किया सील, एक ध्वस्त


जेडीए ने दो भवनों को किया सील, एक ध्वस्त


जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार को दो अवैध भवनों को सील किया तो वहीं एक भवन को ध्वस्त किया गया।

उपमहानिरीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-9 में स्थित जगतपुरा में सैण्ट्रल स्पाइन के प्लॉट नंबर बी-02 आवासीय भूखण्ड में व्यवसायिक प्रयोजनार्थ टीनशेडनुमा वेयर हाउस और जगतपुरा में बैंक ऑफिसर्स कॉलोनी के प्लॉट नंबर बी-220 में बेसमेन्ट सहित 4 मंजिला व ग्राउण्ड फ्लोर पर दुकानों के अवैध निर्माण को सील किया गया। जोन-2 में स्थित ग्राम लक्ष्मीनारायणपुरा आमेर के खसरा नंबर 654 करीब 1 बीघा में भूमि पर जेडीए की बिना अनुमति के व्यवसायिक प्रयोजनार्थ लोहे के ऐंगल लगाकर, टिनशेडनुमा वेयर हाउस के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story