अवैध निर्माण करने पर जेडीए ने तीन भवनों को किया सील

WhatsApp Channel Join Now
अवैध निर्माण करने पर जेडीए ने तीन भवनों को किया सील


जयपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को अवैध निर्माण करने पर तीन भवनों को सील कर दिया।

प्रवर्तन शाखा के अनुसार जोन-04 में स्थित एयरपोर्ट प्लाजा टोंक रोड मंगलम रेडियन्स में ए-1201 के ऊपर ओपन टेरिस पर अवैध निर्माण किए जाने पर, एसएल मार्ग लालबहादुर नगर के भूखण्ड संख्या ई-88 में जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के व्यावसायिक प्रयोजनार्थ बनाए गए टीनशेडनुमा वर्कशोप को और जय जवान कॉलोनी के भूखण्ड संख्या-46 में व्यावसायिक उपयोग के लिए बेसमेन्ट+03 मंजिला अवैध निर्माण किये जाने पर इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईटों की दीवारों से चुनवाकर सील चपडी लगाकर पुख्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई। जोन-4 में स्थित टोंक रोड कैलाशपुरी प्लॉट नंबर-4 के द्वारा जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के लोहे के ऐंगल व टीनशेड़नुमा अवैध निर्माण को हटाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story