व्यावसायिक उपयोग के लिए बनाए भवन को जेडीए ने किया सील

WhatsApp Channel Join Now
व्यावसायिक उपयोग के लिए बनाए भवन को जेडीए ने किया सील


जयपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। बिना परमिशन के व्यावसायिक उपयोग के लिए बनाए गए भवन को शनिवार को जेडीए दस्ते ने सील कर दिया।

जेडीए महानिरीक्षक पुलिस कैलाश विश्नाई ने बताया कि जोन-पी.आर.एन.(साउथ) में स्थित जयशंकर कॉलोनी के भूखण्ड संख्या 28 में व्यवसायिक प्रयोजनार्थ अवैध निर्माण किए जाने पर निर्माणकर्ता को धारा 32, 33 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाने पर सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर धारा 34 (क) का नोटिस जारी कर शनिवार को उक्त अवैध भूखण्ड के प्रवेश द्वारों इत्यादि को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ताला सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story