जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने दो भवनों को किया सील
जयपुर, 19 मई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा झोटवाडा क्षेत्र के नागल जैसा बोहरा में किड्स औरिजिन स्कूल कैम्पस, इन्दौरा नगर में जेडीए की बिना अनुमति के कृषि भूमि पर व्यावसायिक रूप से संचालित अवैध गार्मेन्ट फैक्ट्री और मुरलीपुरा क्षेत्र सीकर रोड पर नीलगिरी कॉलोनी पिंक सिटी सिनेमा के पीछे भूखंड संख्या बी-34 आवसीय भूखण्ड में व्यावसायिक रूप से बनी अवैध गत्ता फैक्ट्री की नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जोन 12 में स्थित झोटवाडा क्षेत्र के नागल जैसा बोहरा में किड्स औरिजिन स्कूल कैम्पस, इन्दौरा नगर में जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के 56×86 फीट में व्यावसायिक रूप से अवैध गार्मेन्ट फैक्ट्री और मुरलीपुनरा क्षेत्र नीलगिरी कॉलोनी पिंक सिटी सिनैमा के पीछे कूकर खेडा अनाज मंडी सीकर रोड पर भूखण्ड संख्या बी-34 आवससीय भूखण्ड में 60 ×100 फीट में व्यावसायिक प्रयोजनार्थ गत्ता फैक्ट्री का अवैध निर्माण किये जाने को सील किया गया। इससे पहले जेडीए ने धारा 32, 33 जेडीए के एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध फैक्ट्री का निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध अवैध फैक्ट्री नही हटाने कार्रवाई की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।