सत्रह बीघा में बसाई जा रही सात अवैध कॉलोनियों पर गरजा जेडीए का बुलडोजर

WhatsApp Channel Join Now
सत्रह बीघा में बसाई जा रही सात अवैध कॉलोनियों पर गरजा जेडीए का बुलडोजर


जयपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। राजधानी में अवैध कॉलोनियों पर जेडीए का बुलडोजर जमकर गरज रहा है। शुक्रवार को जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने 27 बीघा में बसाई जा रही 7 अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की।

प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा जोन-12 में स्थित ग्राम बगरू में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर चौपड़ा एन्कलेव के नाम से, बेगस में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर कृष्णा विहार-9 के नाम से और मुडियांरामसर में ही करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर राज वाटिका' के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, बाउण्ड्रीवाल, बिजली के पोल व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story