सिरसी रोड पर जेडीए कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मांगे दस्तावेज, लगाया दो दिवसीय शिविर
Apr 11, 2025, 20:42 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जयपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। सिरसी रोड को चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने दो दिवसीय शिविर लगा रहा है। जेडीए प्रभावित लोगों से उसके भूखंड सहित अन्य के दस्तावेज मांग रहा है। शुक्रवार को पीआरएन उत्तर प्रथम कार्यालय चित्रकूट में कैम्प लगाया गया। शनिवार को भी यहां पर शिविर लगाया जाएगा।
जेडीए द्वारा जोन-07 में स्थित 200 फीट सिरसी रोड बाईपास से खातीपुरा तिराहा तक व खातीपुरा तिराहे से क्वीन्स रोड, झाडखण्ड मोड तक सडक सीमा से पक्के निर्माण हटाए गए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

