बत्तीस करोड़ रुपये में सीएम की विधानसभा क्षेत्र के 410 पार्कों की काया बदलेंगे जेडीए-निगम
जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहने लगी है। अब तक सांगानेर विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ था। 32 करोड़ रुपये की लागत से विधानसभा क्षेत्र के 410 पार्को की काया पलटने का काम किया जा रहा है।
जयपुर विकास प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 361 पार्क निगम और 50 पार्क जेडीए के अधीन है। निगम 360 पार्को के विकास पर 30 और जेडीए 50 पार्को पर 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च करेगा। जेडीए और निगम ने मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के पार्को पर काम शुरू कर दिया है। इन पार्को में सिविल, लाइट सहित अन्य काम किए जाएंगे।
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश पार्क बदहाल अवस्था में थे, लगातार आमजन से शिकायतें मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने क्षेत्र के पार्को के विकास को लेकर सुध ली और अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। निगम का सांगानेर और मानसरोवर जोन सीएम के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में आते है। वहीं जेडीए में जोन-8, पीआरएन साउथ सहित अन्य इलाके आते है।
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में जेडीए करवा रहा 563 करोड़ के विकास कार्य
प्रदेश में भाजपा शासन के दो साल पूरे हो चुके है। भाजपा शासन के इन दो सालों में जेडीए द्वारा सीएम भजन लाल से ज्यादा विकास कार्य बगरू विधायक कैलाश वर्मा के विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए है। तीसरे नम्बर पर झोटवाड़ा विधायक राज्यवर्धन राठौड़ का नम्बर आता है। आंकड़ों पर नजर डाले तो बगरू विधानसभा क्षेत्र में जेडीए द्वारा 192 विकास कार्य करवाने के लिए 900 करोड़ रुपये की स्वीकृति की दी गई, जबकि 588 करोड़ रुपये के कार्यो के वर्क ऑर्डर दिए जा चुके है। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 139 विकास कार्य करवाने के लिए 1326 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए, जबकि 563 करोड़ रुपये के विकास कार्यो के वर्क ऑर्डर दिए जा चुके है। जेडीए परिधि में जयपुर जिले के 14 विधानसभा क्षेत्र आते है। इसमें पांच विधायक कांग्रेस और 9 भाजपा के है। विकास के मामले में कांग्रेस विधायक पूरी तरह से पिछड़े नजर आए। सबसे कम विकास कार्य चौमूं विधानसभा में हुए। यहां पर 2 विकास कार्य के लिए 1.65 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए और 1.39 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर जारी किए गए। जबकि कांग्रेस शासन में विकास कार्यों में भाजपा विधायकों ने बाजी मारी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

