जेडीए रोड एंबुलेंस से करवा रहा सड़कों की पेच रिपेयरिंग
जयपुर, 15 सितंबर (हि.स.)। जेडीए शहर में वर्षा एवं अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त सड़कों की रोड एम्बूलेन्स की तकनीक से पेच रिपेयरिंग का कार्य करवाया जा रहा है। इस तकनीक में मुख्य सड़क पर लगभग 2.0x1.0 के पेच कार्य की सफाई करके बिटुमन मिक्स को पोट होल्स में डाला जाता है एवं 130 डिग्री-180 डिग्री पर हीटर द्वारा गर्म किया जाकर प्लेट करब्रेटर कॉमपलटन किया जाता है। इसके पश्चात ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाता है। इस तकनीकी से कम समय में अच्छी गुणवत्ता का, सतह से फ्लस करते हुए पेच रिपेयर का कार्य किया जाता है।
जेउीए द्वारा वर्षा एवं अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त सडकों के पेच रिपेयर,मरम्मतीकरण, सुदृढीकरण एवं सुधारीकरण आदि कार्यो के तहत पीआरएन (दक्षिण) क्षेत्र में वन्दे मातरम रोड पर रोड एम्बूलेन्स की तकनीक से पेच रिपेयरिंग कार्य किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।