जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

WhatsApp Channel Join Now
जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त


जयपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को 4 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों ने को ध्वस्त किया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-14 में स्थित ग्राम वाटिका, सिमलिया रोड में क्रिस्टल रॉयल के सामने करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम बिलवा सांगानेर में करीब 1 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और ग्राम सीतापुरा में करीब 1 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। जोन-1 में स्थित गांधी नगर मोड़ सर्किल के पास, शंकर मिष्ठान भण्डार भूखण्ड संख्या 2 में किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया। इसे जेडीए ने पूर्व में भी सील किया था लेकिन निर्माणकर्ता ने सील तोड़ दी थी। इसी प्रकार जोन-03 में स्थित सहकार मार्ग से लालकोठी, लक्ष्मी मंदिर चौराहा से टोंक रोड अण्डर पास तक रोड सीमा पर करीब 45 स्थानों पर, जोन-3 में स्थित लालकोठी लक्ष्मी मंदिर सिनेमा के पीछे इण्डियाना होटल के सामने व आस-पास फुटपाथ रोड सीमा पर करीब 40 स्थानों पर बास-तम्बू, तिरपाल, थडियां-ठेले इत्यादि लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story