जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने चार अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

WhatsApp Channel Join Now
जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने चार अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त


जयपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-10 में जेएनयू, खो नागोरियान, जगतपुरा, आगरा रोड , पुरानी चुंगी और नायला रोड पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर चार नवीन अवैध कॉलोनियों का पूर्णत: ध्वस्त किया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जेएनयू, खो नागोरियान, जगतपुरा, आगरा रोड, पुरानी चुंगी और नायला रोड पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, उपनियंत्रक प्रवर्तन प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ तथा प्रवर्तन अधिकारी जोन-10, 11, 14, 24 भी उपस्थित रहे। निरीक्षण करने पर जोन-10 के ईकोलोजिकल जोन में नायला में करीब 12 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ''सुन्दरवन'' के नाम से, आगरा रोड पुरानी चुंगी में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ''नीलखण्ड मार्केट कॉलोनी'' के नाम से, नायला के पास में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ''हनुमान नगर'' के नाम से और जोन-24 में स्थित नायला रोड डोयडा चौड़ में करीब 15 बीघा भूमि पर ''श्री राम सिटी'' के नाम से अवैध रुप से कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। जयपुर नेशनल यूनिर्वसिटी के पास ऑफिसर्स एन्कलेव कॉलोनी के प्लॉट नंबर 1 में जेडीए की बिना अनुमति के बेसमेन्ट सहित 3 मंजिला अवैध निर्माण को सील किया गया। जोन-10 में स्थित आगरा रोड पालडी में सरकारी भूमि पर बने पुराने अत्यधिक जर्जर 60 अनुपयोगी कियोस्कों को प्रवर्तन दस्ते द्वारा मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2025 में 388 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story