जेडीए ने 25 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
जयपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को 25 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है। वहीं मालवीय नगर पुलिया मयूर गार्डन के पास करीब 1700 वर्गगज बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है।
उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाष चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-1 में स्थित मालवीय नगर पुलिया मयूर गार्डन के पास जेडीए स्वामित्व की करीब 1700 वर्गगज बेशकीमती सरकारी भूमि पर अवैध रूप से सीमेन्ट के पिल्लर लगाकर, तारबंदी कर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
जोन-10 में अवस्थित ईकोलोजिकल जोन आगरा रोड होटल देवी रतन के पास खसरा नंबर 8 व 9 22 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई ग्रेवल सड़क, सीमेन्ट के ब्लॉक की बाउण्ड्रीवाल, निर्माणाधीन मकान का ढ़ांचा, टीनशेडनुमा कोठरी व अन्य अवैध को हटाया गया। जोन-8 में स्थित मुहाना मण्डी के पास ग्राम जैतपुरा उर्फ हाज्यावाला, में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बालाजी एन्कलेव के नाम से बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।