आर्मी डे : निगम खर्च करेगा 21 लाख तो जेडीए 1 करोड़ खर्च कर लगाएगा 23 हजार पौधे
जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। आर्मी डे की तैयारियों में नगर निगम और जयपुर विकास प्राधिकरण जुटा हुआ है। महल रोड और उसके आस-पास के इलाके की साफ-सफाई और सौदर्यकरण का काम किया जा रहा है। आर्मी डे 15 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दिन महल रोड आर्मी की परेड़, विमानों के करतब के साथ आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। आर्मी डे को लेकर सरकार भी अलर्ट मोड़ पर है। आर्मी डे के चलते 15 जनवरी तक पंतगबाजी पर भी रोक लगाई गई है। पतंगबाजी के लिए समय निर्धारित किया गया है।
निगम ने पूरे इलाके की करवाई सफाई , अतिरिक्त सफाईकर्मी तैनात
आर्मी डे के चलते निगम ने महल रोड और उसके आस-पास के इलाके की सफाई करवाई है। कार्यक्रम के आयोजन तक के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मी भी तैनात किए गए है। इसके अलावा निगम यहां पर 25 मोबाइल बाथरुम और 10 मोबाइल टॉयलेट भी लगाएगा। इन सभी कामों पर निगम करीब 21 लाख रुपये खर्च कर रहा है। महल रोड पर लगी रोड लाइट्स को भी निगम दुरुस्त करने में जुटा है। निगम प्रशासन के कई अधिकारियों को यहां पर तैनात किया गया है। आर्मी डे के कार्यक्रमों के चलते महल रोड एनआरआई चौराहे से लेकर बाम्बे अस्पताल के आगे तक बंद रहेगी।
1 करोड़ की लागत से 23 हजार पौधे लगा रहा जेडीए
जेडीए महल रोड पर रंगरोगन के साथ अन्य कई सौदर्यकरण के काम करवा रहा है। आर्मी डे के चलते जेडीए महल रोड के डिवाइडरों के बीच पौधे लगवा रहा है। जेडीए महल रोड पर 1 करोड़ रुपए की लागत से करीब 23 हजार पौधे लगा रहा है। इन पौधों की दो साल तक ठेकेदार द्वारा देखभाल भी की जाएगी। जेडीए महल रोड के डिवाइडरों पर भी रंगरोगन करवा रहा है। आर्मी डे के चलते जेडीए और निगम के दस्ते ने महल रोड से अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया था। वरिष्ठ उद्यानविज्ञ जुल्फिकार खान ने बताया कि आर्मी डे चलते महल रोड पर पौधारोपण करवा जा रहा है। महल रोड पर फूलों के साथ अन्य पौधे लगाने का काम चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

