दस बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों पर जेडीए ने चलाया बुलडोजर
May 10, 2025, 19:28 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जयपुर, 10 मई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को शहर में अवैध रुप से बसाई जा रही तीन कॉलोनियों को ध्वस्त किया है।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश विश्नोई ने बताया कि जोन-13 में स्थित, कानोता आगरा रोड में करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘श्रीराम विहार’’ के नाम से, कानोता, आगरा रोड ही करीब 1 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘स्टेट प्राईम’’ के नाम से और आगरा रोड बस्सी, मानगढ़ खोखावाला,में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, पत्थर गढ़ी सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

