जेडीए दस्ते ने 21 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
जयपुर, 9 मई (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को 21 बीघा भूमि में बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है। इसके अलावा जेडीए द्वारा जोन-4 में आदिनाथ नगर के भूखण्ड संख्या-एस 2 में और लालबहादुर नगर के भूखण्ड संख्या-एस 50, 51 में व्यावसायिक प्रयोजनार्थ बने बेसमेन्ट सहित 4 मंजिला अवैध बिल्डिंग की पुख्ता सील किया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-14 में स्थित बासेड़ी रोड, भाटेड़ सांगानेर में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘पवन वाटिका’’ के नाम से, ग्राम वाटिका सूरजपुरा भाटावाला में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘सालासर धाम’’ के नाम से और ग्राम कल्लावाला सांगानेर तिवाडी वाले बालाजी के पास करीब 13 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘रघुनन्दन एन्कलेव’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रैवल सड़कें, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।