न्यू सांगानेर पर तीसरे दिन की कार्रवाई में दो किलोमीटर में हटाए 280 अवैध निर्माण
जयपुर, 28 जून (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-पृथ्वीराज नगर-साउथ में मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से सांगानेर फ्लाई ओवर तक 200 फीट सेक्टर रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। जेडीए दस्ते ने तीसरे दिन दो किलोमीटर में कार्रवाई करते हुए 280 अवैध निर्माणों को हटाया गया। पहले दिन जेडीए दस्ते ने दो किलोमीटर एरिए में 140 और दूसरे दिन ढाई किलोमीटर में 230 अवैध अतिक्रमणों को हटाया था। शुक्रवार को कार्रवाई के दौरान 200 से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता मौजूद रहा। इस कार्रवाई में 7 जेसीबी, पांच पौकलेंड मशीन सहित अन्य संसाधन शामिल रहे।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगल फार्म, न्यू सांगानेर रोड से सांगानेर फ्लाई ओवर (रेलवे लाइन) तक रोड सीमा से करीब 2 किलोमीटर के दायरे में 188 दुकान-मकान, 2 होटल-कैफे, 1 स्कूल, 3 मैरिज गार्डन, 18 व्यवसायिक कॉम्पलैक्स, 5 चारदीवारी, 1 मंदिरनुमा ढ़ांचा, होर्डिंग-साइन बोर्ड स्थाई-अस्थाई किए गए लगभग 280 अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया।
इस कार्यवाही में मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन के निर्देशन में उपायुक्त पीआरएन(साउथ) समस्त उप नियंत्रक प्रवर्तन एवं प्रवर्तन अधिकारी जोन-8, 9, 14, पीआरएन(नोर्थ), पीआरएन(साउथ), पुलिस लाइन से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस जाब्ता, स्थानीय पुलिस थाना, मानसरोवर व मुहाना का पुलिस बल तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ मौजूद रहा।
उन्होने बताया कि मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से सांगानेर फ्लाई ओवर तक 200 फीट सेक्टर रोड पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटवाने की कार्रवाई 26 से 28 जून तक निरन्तर जारी रखते हुए 6.5 किलोमीटर से न्यायालय के स्थगन आदेशों की पालना में कुछ अतिक्रमण को छोड़कर कुल 650 अवैध अतिक्रमणों को हटवाया जाकर रोड सीमा को कब्जा मुक्त करवाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।