सात दिवसीय फेस्टिवल जयरंगम का 10 दिसंबर से आगाज़

सात दिवसीय फेस्टिवल जयरंगम का 10 दिसंबर से आगाज़
WhatsApp Channel Join Now
सात दिवसीय फेस्टिवल जयरंगम का 10 दिसंबर से आगाज़


जयपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। रंगमंच के रंग में रंगने और कला एवं संस्कृति के विभिन्न पहलुओं से रूबरू करवाने वाले जयपुर रंग महोत्सव जयरंगम-2023 का 10 दिसंबर से आगाज़ होने जा रहा है। थ्री एम डॉट बैंड थिएटर फैमिली सोसाइटी द्वारा कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान और जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के सहयोग से आयोजित महोत्सव 16 दिसंबर तक चलेगा। प्रसिद्ध रंगकर्मी हबीब तनवीर को समर्पित महोत्सव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 7 दिन में होंगे 16 नाटक, म्यूजिकल कॉन्सर्ट, महफिल ए जयरंगम, रंग संवाद, मास्टर क्लास का आयोजन होगा।

सुकृति गैलरी में सात दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें हबीब तनवीर के रंगकर्म साधना के पलों को तस्वीरों के जरिए दर्शाया जाएगा। साथ ही प्रदर्शित होंगे उनके प्रोप्स, कॉस्ट्यूम्स जिन्हें विभिन्न संग्रहालयों से लाया गया है।

कृष्णायन में प्रतिदिन दो बजे रंग संवाद होगा। इसमें विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ विचार रखेंगे।

रंगकर्म के क्षेत्र में युवाओं की रचनात्मकता के बीज को अंकुरित करने के लिए जयरंगम में विशेष स्पॉटलाइट सेगमेंट रखा गया है। इसमें प्रतिदिन कृष्णायन में दोपहर 12 बजे युवा निर्देशकों के नाटकों का मंचन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story