जवाहर कला केन्द्र : 29 मार्च को उस्ताद अली-गनी की मांड गायन प्रस्तुति
जयपुर , 28 मार्च (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र में राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर सुरीले गीतों के साथ शाम सजेगी। केन्द्र की ओर से 29 मार्च को मांड गायन प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है। प्रसिद्ध मांड गायक उस्ताद अली-गनी (पद्मश्री अलंकृत) मांड गायन से महफिल सजाएंगे। दोनों अपनी मधुर आवाज में मांड गायकी से सभी को राजस्थान के रंग में रंगेंगे। शाम सात बजे रंगायन सभागार में होने वाली प्रस्तुति में कला अनुरागी नि:शुल्क हिस्सा ले सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।