जवाहर कला केन्द्र: समर प्रोग्राम में 16 मई से 16 कला विधाएं सीखेंगे जूनियर्स
जयपुर, 6 मई (हि.स.)। हर वर्ष की भांति जवाहर कला केन्द्र की ओर से 16 मई से 20 जून तक जूनियर समर प्रोग्राम (कैम्प) का आयोजन किया जा रहा है। अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चे इसमें हिस्सा लेकर अपनी रचनात्मकता को नया आयाम दे सकेंगे। कैम्प में विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न कलात्मक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप के लिए आवेदन पूर्णत: ऑनलाइन कर दिए गए हैं। केन्द्र की वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर सभी विधाओं के गूगल फॉर्म लिंक उपलब्ध हैं। कैंप में प्रवेश पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।
8 से 17 वर्ष तक के बच्चे गायन, गिटार, तबला, पियानो, वॉयलिन, लोक नृत्य, कथक, कंटेम्पररी डांस के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 1500 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगा। 16 मई से 17 जून तक प्रातः: 8 से 11 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा, कंटेम्पररी डांस की कक्षाएं सायं 4 से 6 बजे तक चलेगी।
नाट्य कला प्रशिक्षण कक्षाएं 16 मई से 20 जून तक प्रातः: 8 से 11 बजे तक लगायी जाएंगी। 1500 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क के साथ 8 से 17 वर्ष के बच्चे इसमें हिस्सा ले सकेंगे। 30 मई से 13 जून के लिए सायं 4 से सायं 6 बजे तक कठपुतली मेकिंग एवं संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 750 रुपए जमा कराकर 8 से 20 वर्ष के उम्मीदवार इसमें शामिल हो सकेंगे।
दृश्य कला व साहित्य से जुड़ी विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 16 मई से 7 जून तक 8 से 17 वर्ष के बच्चे प्रातः: 8 से 11 बजे तक मोबाइल फिल्म मेकिंग, फोटोग्राफी, मोज़ेक आर्ट, आर्ट ऑफ एक्सप्रेशन के गुर सीख सकेंगे। वहीं कैलीग्राफी (देवनागरी-अंग्रेजी) और क्रिएटिव राइटिंग की कक्षाएं शाम 3 से 6 बजे तक जारी रहेंगी। उपरोक्त विधाओं का प्रशिक्षण शुल्क 1000 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।