आधुनिक रंगमंच एवं गवरी कार्यशाला के लिए ऑडिशन 17 अगस्त से
जयपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आधुनिक रंगमंच एवं गवरी लोक नाट्य शैली आधारित अभिनय एवं प्रस्तुतिपरक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
वरिष्ठ नाट्य निर्देशक साबिर खान के निर्देशन में होने वाली कार्यशाला के लिए उम्मीदवारों के ऑडिशन 17 और 18 अगस्त को दोपहर तीन बजे से होंगे। ऑडिशन में उम्मीदवारों को अभिनय के लिए अपना 2 मिनट से कम अवधि का एक दृश्य जो (फ़िल्म से न लिया हो) तैयार करके लाना होगा। इस 45 दिवसीय गहन रंगमंच कार्यशाला में मॉडर्न थिएटर और लोक नाट्य गवरी को समावेशित करते हुए दोनों की बारीकियां सिखाते हुए नाटक तैयार किया जाएगा, जिसका मंचन केन्द्र में होगा। गौरतलब है कि 50 से अधिक उम्मीदवारों ने कार्यशाला के लिए आवेदन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।