जवाहर कला केंद्र:आधुनिक रंगमंच एवं गवरी लोकनाट्य कार्यशाला के लिए आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
जवाहर कला केंद्र:आधुनिक रंगमंच एवं गवरी लोकनाट्य कार्यशाला के लिए आवेदन


जयपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र अभिनय का गुर सीखने के इच्छुक कलाकारों को एक सुनहरा अवसर प्रदान करने जा रहा है। केन्द्र की ओर से आधुनिक रंगमंच एवं गवरी लोकनाट्य शैली आधारित अभिनय एवं प्रस्तुतिपरक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष कार्यशाला में मॉडर्न थिएटर और लोक नाट्य गवरी को समावेशित करते हुए दोनों की बारीकियां सिखाते हुए नाटक तैयार किया जाएगा, जिसका मंचन केन्द्र में होगा। इस 45 दिवसीय गहन रंगमंच कार्यशाला का निर्देशन वरिष्ठ नाट्य निर्देशक साबिर खान करेंगे।कार्यशाला में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

9 से 13 अगस्त तक करें आवेदन

16 अगस्त से 29 सितंबर तक दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 20 से 40 वर्ष आयु के उम्मीदवार 9 अगस्त से 13 अगस्त तक ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। कार्यशाला में संगीत व नृत्य की जानकारी रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनका चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story