जार का नववर्ष स्नेह मिलन व विधायक सम्मान समारोह 1 को
जयपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) का नववर्ष स्नेह मिलन व विधायक सम्मान समारोह 1 जनवरी को ग्रीन फील्ड रिसोर्ट चारणवास में होगा। समारोह में हवामहल विधायक बालमुकुन्द आचार्य, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा, जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा समेत अन्य विधायकों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही जार से जुड़े पत्रकारों का स्नेह मिलन होगा।
समारोह को लेकर जार के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा, जार जयपुर अध्यक्ष जगदीश शर्मा, सचिव श्रीकांत खाणडल, आनंद कुमार डालमिया, संस्थापक अध्यक्ष गोविंद कृपा ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को हवामहल विधायक बालमुकुन्द आचार्य, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा, जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा आदि से भेंट की और उन्हें निमंत्रण दिया। इस मौके पर डॉ आरबी सिंह, मनोज टांक व जार के पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।