सांवलिया सेठ के दर उमड़ा श्रद्धा का ज्वार, अखाड़ा प्रदर्शन कर फोड़ी मटकी

WhatsApp Channel Join Now
सांवलिया सेठ के दर उमड़ा श्रद्धा का ज्वार, अखाड़ा प्रदर्शन कर फोड़ी मटकी


चित्तौड़गढ़, 26 अगस्त (हि.स.)। जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही लंबी कतार देखने को मिली। लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त दिखे। वहीं जन्माष्टमी पर मंडफिया कस्बे में अखाड़ा प्रदर्शन हुआ और मटकी फोड़ प्रदर्शन किया। इसे देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस आयोजन को देखने के लिए आस पास के गांवों से सैंकड़ों लोग पहुंचे।

जानकारी में सामने आया कि मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर जन्माष्टमी के पर्व पर श्रद्धालुओं का रेला देखने को मिला। यहां शनिवार को ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। इससे कस्बे के सभी होटल और धर्मशालाएं फुल हो गई। सुबह 5.15 बजे मंगला आरती हुई, जिसमें ही लंबी कतार देखने को मिली। चित्तौड़गढ़ जिले के अलावा, मेवाड़, मालवा, हाड़ौती सहित राजस्थान के कई जिलों, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र से भी श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंचे। सुबह राजभोग आरती के समय तो श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड ही टूट गया। बताया गया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु शनिवार को ही दर्शन कर गए। वहीं रविवार का अवकाश होने से भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां जन्माष्टमी पर तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। रविवार रात करीब 12 बजे भगवान कृष्ण के जन्म पर विशेष आरती होगी और भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाया जाएगा। इस दौरान पंजेरी के प्रसाद का भी वितरण होगा।

फूलों से मंदिर में की गई विशेष सजावट

जन्माष्टमी के मेले को लेकर सांवलियाजी मंदिर प्रशासन की आेर से व्यवस्थाओं को माकूल किया गया है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए प्रयास किए गए है। इतना ही नहीं अलग से कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। पुलिस की और से भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हुए हैं। यहां 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला स्वयं कमान संभाले हुवे हैं। इसके अलावा कई डिप्टी, एसएचओ, सब इंस्पेक्टर और पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है। निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा होमगार्ड भी तैनात है।

25 साल से जारी है अखाड़ा प्रदर्शन, फोड़ी मटकी

जानकारी में सामने आया कि कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में करीब 25 वर्षों से अखाड़ा प्रदर्शन और मटकी फोड़ का आयोजन होता रहा है। इस बार भी श्री कृष्ण सुदामा मित्र मंडल मंडफिया के तत्वावधान में उज्जैन के पिपलोदा से अखाड़ा पहुंचा। बजरंग अखाड़ा पिपलोदा के गुड्डू पहलवान के नेतृत्व में 250 पहलवानों का दल पहुंचा। कस्बे में शोभायात्रा निकाला अखाड़ा प्रदर्शन किया। साथ ही विभिन्न स्थानों पर मटकी भी फोड़ी। इस दौरान भारी भीड़ मौजूद रही। ढोल की थाप पर उत्साह के साथ मटकी फोड़ी गई। इस दौरान श्री कृष्ण सुदामा मित्र मंडल के मदनलाल तिवारी, विपिन मांडोत, अशोक तिवारी, संजय मंडोवरा सहित कई सदस्य मौजूद रहे। साथ ही अखाड़े के पहलवानों का उपरना पहना कर स्वागत किया।

आठ क्विंटल साबू दाने की खिचड़ी का वितरण

मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में सोमवार को आने वाले श्रद्धालुओं को लगभग आठ क्विंटल साबुदाने की खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। वर्षों पुरानी परम्परा के अनुसार सांवलियाजी कस्बे की गीता प्रचार सेवा समिति के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को साबुदाने की खिचड़ी वितरित की जाती है। इसी क्रम में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर समिति के द्वारा लगभग आठ क्विंटल साबुदाने की खिचड़ी बना कर भगवान श्री सांवलिया सेठ को भोग लगा कर प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। समिति के श्रवण तिवारी, अरुण कुमार दाधीच, उमेश तिवारी, संजय सेन, मंदिर मंडल पूर्व सदस्य भैरूलाल सोनी, अनिल शर्मा, पूर्व सरपंच हजारी दास वैष्णव, कैलाश वैष्णव, अशोक दाधीच, सुनील लोढ़ा, सुनील तिवारी, अनिल दाधीच सहित कार्यकर्ताओं ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story