केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने किया 30 करोड़ लीटर क्षमता के बांध का लोकार्पण
जोधपुर, 16 मार्च (हि.स.)। जोधपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को ग्राम इंद्रोका में नवनिर्मित बांध का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। क्षेत्र को 9.3 मीटर ऊंचाई और 715 मीटर चौड़ाई के इस बांध से अनेक लाभ होंगे। उन्होंने मारवाड़ के वीर शिरोमणि मुकनदास खींची के नाम पर बांध का नामकरण करने का ऐलान किया।
लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि इंद्रोका बांध की क्षमता 30 करोड़ लीटर है। आगामी मानसून से इसमें पानी आने लगेगा। जब बांध भरेगा तो आसपास के ट्यूबवेल भी रिचार्ज हो जाएंगे। पूर्ववर्ती सरकार की कार्यशैली पर अंगुली उठाते हुए शेखावत ने कहा कि इस बांध के लिए परमिशन देने में ही एक साल लगा दिया था। कहते थे कि जोधपुर का कैचमेंट बंद हो जाएगा। कितने ही चक्कर काटने पड़े। पिछली सरकार के तमाम विरोधों के बावजूद इस प्रोजेक्ट को पूरा कराया है। शेखावत ने कहा कि यह अकेला प्रोजेक्ट नहीं है, ऐसे 100 प्रोजेक्ट जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में पूरे हुए हैं। इंद्रोका से दोगनी ऊंचाई का बस्तवा माताजी बांध भी लगभग पूरा हो गया है। चुनाव के बाद उसका भी उद्घाटन कर देंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंद्रोका बांध तक सड़क और कंट्रोल रूम बनवा दिया है। लाइट्स लगवा दी हैं। क्षेत्र को इस तरह से विकसित किया जा सकता है कि आने वाले समय में यह जोधपुर का एक पिकनिक स्पॉट बने। जोधपुर के लोग वीकेंड पर मनोरंजन के लिए आएं। उन्होंने कहा कि बांध में पानी आने के बाद पूरे क्षेत्र का एग्रीकल्चर रिवेन्यू बढ़ने वाला है। जिस दिन इस बांध में पानी भर जाएगा, वो दिन हमारे जीवन का सबसे बड़ा दिन होगा। मैं उस दिन अपने आप को धन्य मानूंगा। उन्होंने कहा कि नहर बंदी के समय जल संकट न हो, इसके लिए चार बड़े रिजरवायर भी बनवाए जा रहे हैं, जो एक साल में पूरे हो जाएंगे।
शेखावत ने कहा कि सरपंच ने इंद्रोका बांध का नाम मुकनदासजी खींची के नाम पर रखने का सुझाव दिया है। अगर आज हिंदुस्तान में सनातन संस्कृति जिंदा है और हम अपने नाम के साथ राम, सिंह, कुमार आदि लगा सकते हैं तो उसमें मुकनदास का बड़ा योगदान रहा है। इससे बड़ी गौरव की बात नहीं हो सकती कि इस बांध का नाम मुकनदास खींची के नाम पर हो। शेखावत ने इंद्रोका बांध का नाम मुकनदास खींची पर रखने का ऐलान कर अधिकारियों को सरकारी प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश दिए। शेखावत ने लोहावट के रामदेव नगर में एनिकट-16, गांव बाडी में चेकडेम-65, नेतड़ा में एनिकट-3, गांव मोकलावास में एनिकट-1, जैसलमेर के गांव सांकड़ा में चेकडेम-2 और बालेसर के गांव बेलवा राणाजी में एनिकट-7 का लोकार्पण भी किया। समारोह में राज्य के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय सलाहकार श्रीराम वेदरे, सरपंच किरण कंवर, सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह खींची, केरू प्रधान अनुश्री पूनिया, पंचायत समिति सदस्य तुलछाराम मेघवाल भी उपस्थित रहे।
शेखावत ने कहा कि आपके एक वोट की ताकत से लूणी में 10 साल में 26.35 करोड़ रुपए के काम कराए हैं। यदि कामों की सूची बताने लगूंगा तो सुबह से शाम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि जोधपुर में काम नहीं हुए। उन्हें बता दूं कि जोधपुर संसदीय क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया है। फोरलेन एक्सप्रेस वे बने हैं। 2000 करोड़ रुपए की रिंग रोड बनी है। 500 करोड़ से रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन हो रहा है। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर दो नए प्लेटफार्म 35 करोड़ की लागत से बन रहे हैं। 10 साल तक गहलोत मुख्यमंत्री थे, लेकिन वो एयरपोर्ट विस्तार नहीं करा सके। अब जोधपुर में विश्व स्तरीय एयरपोर्ट बन रहा है। पहले यहां चार हवाई जहाज आते थे, लेकिन अब 24 आते हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस जोधपुर आ गई है। जोधपुर का एम्स हिंदुस्तान में दूसरे नंबर पर है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जोधपुर में एलिवेटेड रोड बनवाने का मैंने संकल्प लिया था। इसके लिए मैं अभिनंदन करता हूं नितिन गडकरी जी का। जोधपुर के इतिहास के यह सबसे बड़ी परियोजना होगी। 10 किलोमीटर तक तीन मंजिला एलिवेटेड रोड बनेगी, जिससे 50 साल तक जोधपुर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी। एलिवेटेड रोड का काम टेंडर के स्टेज पर लाकर दे दिया है। थोड़ी सी देरी हुई है। यदि टेंडर हो जाता तो हम शिलान्यास भी कर देते। मैं जिम्मेदारी से कहता हूं, सरकार बनने दीजिए, अगले 3 महीने में उसका शिलान्यास हो जाएगा। शेखावत ने कहा कि यूपीए के 10 साल और मोदी जी के 10 साल की तुलना कर लीजिए।
उन्होंने कहा कि पहले घोटालों और आतंकवादी घटनाओं के समाचार आते थे, लेकिन आपके एक वोट की ताकत है कि अब 11 करोड़ शौचालय, 3 करोड़ आवास, 4 करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन, 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ, 45 करोड़ नए बैंक खाते खुलने, मोदी जी के एक बटन दबाते ही 11 करोड़ किसानों के खातों में 22,000 करोड़ रुपए जमा, 14.50 करोड़ घरों में नल से जल होने जैसे समाचार आते हैं। आपके एक वोट से कश्मीर के माथे पर लगा 370 का काला टीका मिट गया। 450 साल से हम इंतजार कर रहे थे, उन भगवान राम का मंदिर बन गया। आज हिंदुस्तान की धमक पूरी दुनिया में सुनाई देती है। हिंदुस्तान आज दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जल्द तीसरे नंबर पर होगा। आने वाले 50 साल में हिंदुस्तान दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। इस बार जो वोट डाला जाएगा, वह विकसित भारत की आधारशिला रखने वाला होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।