जैसलमेर को जल्द मिलेगी टाऊन हॉल की सौगात, 850 लोगों के एक साथ बैठने की होगी सुविधा

जैसलमेर को जल्द मिलेगी टाऊन हॉल की सौगात, 850 लोगों के एक साथ बैठने की होगी सुविधा
WhatsApp Channel Join Now
जैसलमेर को जल्द मिलेगी टाऊन हॉल की सौगात, 850 लोगों के एक साथ बैठने की होगी सुविधा


जैसलमेर, 11 मई (हि.स.)। शहर में लंबे समय से अधूरे टाउन हॉल का काम दुबारा शुरू हो गया है। जिले को जल्द सभी सुविधाओं के साथ एक टाउन हॉल की सौगात मिलने वाली है। हाल में बिजली विवाद के पांच लाख रुपये भरने के बाद इसका काम दुबारा शुरू हो गया है।

नगर परिषद कमिश्नर लजपाल सिंह सोढ़ा ने बताया कि एक साल के अंदर ही इसका काम पूरा हो जाएगा। इसके बन जाने से जैसलमेर के कलाकारों और अन्य साथियों को एक बेहतरीन मंच मिल सकेगा। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2019-20 के तहत 19.53 करोड़ की लागत से अधूरे टाउन हॉल का निर्माण करवाया जा रहा है।

सोढ़ा ने बताया कि टाउन हॉल के निर्माण का काम वापस शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य होने से जैसलमेर में होने वाले कई सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों और बड़े स्तर पर होने वाली सभाओं और कई आयोजनों के लिए ये जगह बेहतरीन साबित होगी।

850 लोगों के एक साथ बैठने की होगी सुविधा

जैसलमेर में डेडानसर रोड़ पर डेडानसर मेला ग्राउंड में बन रहे टाउन हॉल बनने के बाद इसमें करीब 850 लोगों के बैठने की क्षमता होंगी। इस टाउन हॉल में मॉडर्न फैसिलिटी वाले 6 कमरे, लैंड स्केप, ग्रीन रूम, कैंटीन की सुविधा भी रहेगी। इसके साथ ही मैरिज गार्डन की सुविधा इसमें शामिल होगी। जैसलमेर में पहली बार बन रहे इतने बड़े टाउन हॉल के निर्माण के बाद स्वर्ण नगरी वासियों को इंटरनेशनल लेवल के कार्यक्रम देखने को मिल सकेंगे।

नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि टाउन हॉल का शिलान्यास तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत ने साल 2013 में किया था। उस दौरान ये कई कारणों से इसका काम अटकता गया। आखिर कार इस बार फिर सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट में टाउन हॉल के निर्माण कार्य की घोषणा की थी। इसके बाद कई तकनीकी और प्रशासनिक कारणों को दूर करते हुए इसके काम को दुबारा से शुरू किया गया है। अब टाउन हॉल के साथ ही मैरिज गार्डन का भी निर्माण किया जा रहा है ताकि शादी ब्याह आदि के लिए भी लोगों को बड़ी होटलों का मोहताज नहीं रहना पड़े। 19.53 करोड़ की लागत से इसके बाकी बचे हुए काम होंगे और एक साल तक ये बनकर तैयार भी हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story