जैसलमेर के डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, बीएसएफ के चिकित्सकाें ने संभाला मोर्चा

WhatsApp Channel Join Now
जैसलमेर के डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, बीएसएफ के चिकित्सकाें ने संभाला मोर्चा


जैसलमेर, 17 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या का देश भर में डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जैसलमेर के डॉक्टर भी इस घटना का विरोध जता रहे हैं। शुक्रवार को जवाहिर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया था। वहीं शनिवार सभी डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर चले गए। हालांकि आपातकालीन स्थिति में डॉक्टरों ने कार्य पर आने की बात कही। ऐसे में सीमा सुरक्षा बल के डॉक्टर ने जवाहिर हॉस्पिटल की ओपीडी को देखा। वहीं डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया ताकि डॉक्टरों के साथ मरीजों या परिजनों द्वारा कोई बहस ना हो जाए। ऐसे में कुछ जूनियर डॉक्टरों और बीएसएफ के डॉक्टरों ने मरीजों का मेडिकल चैकअप किया।

कलेक्टर ने किया हॉस्पिटल का दौरा

डॉक्टरों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन भी चिकित्सा व्यवस्था को लेकर चौकस नजर आया। जिला कलेक्टर प्रतापसिंह नाथावत के साथ ही एडीएम मुन्नीराम बागड़िया ने भी जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीएमएचअेा को दिशा निर्देश भी दिए।

इस मौके पर डॉ चन्दन सिंह तंवर ने बताया कि पश्चिम बंगाल की घटना से आहत होकर हमने शुक्रवार को एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया था। शनिवार को सभी डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। हालांकि सभी ने आपातकालीन स्थिति में अपनी सेवाएं दें की बात कही है। शुक्रवार को सभी ने पश्चिम बंगाल की घटना का विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया था। उन्होंने बताया कि इस वीभत्स अपराध में शामिल वास्तविक अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने की मांग है। इसके साथ ही दिवंगत डॉक्टर को न्याय मिले और सभी डॉक्टरों के कार्य स्थल पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story