जैसलमेर में बुधवार तक गर्मी का रेड अलर्ट, लगातार पांचवे दिन तापमान 48 डिग्री पर

जैसलमेर में बुधवार तक गर्मी का रेड अलर्ट, लगातार पांचवे दिन तापमान 48 डिग्री पर
WhatsApp Channel Join Now
जैसलमेर में बुधवार तक गर्मी का रेड अलर्ट, लगातार पांचवे दिन तापमान 48 डिग्री पर


जैसलमेर, 28 मई (हि.स.)। शहर में मंगलवार को तापमान में हल्की गिरावट हुई। सोमवार को जहां तापमान 48.7 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं मंगलवार को तापमान 48 डिग्री दर्ज किया गया। जैसलमेर में यह लगातार 5वां दिन रहा जब तापमान 48 डिग्री रहा। इधर मंगलवार को सुबह चली हवाओं से जहां लोगों को गर्मी से हल्की राहत दी, वहीं दिन में लू चलने से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। जिला प्रशासन ने गर्मी से बचाव के लिए जगह जगह टैंट और पानी की व्यवस्था की ताकि लोगों का गर्मी से बचाव हो सके। बीएसएफ ने भी लोगों को ठंडी शरबत पीला कर गर्मी से बचाव के प्रयास किए।

मौसम विभाग के अनुसार 29 मई तक गर्मी का रेड अलर्ट है और तीव्र हीट वेव चलने की संभावना है, जिससे तापमान 49 डिग्री तक जाने की संभावना है। 30 मई के बाद गर्मी से राहत मिलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

गौरतलब है कि जैसलमेर में इन दिनों भीषण गर्मी और हीट वेव का आलम है। इस सीजन का सबसे गर्म दिन सोमवार को 48.7 डिग्री के साथ दर्ज किया गया। ये पिछले 40 साल में चौथा सबसे गर्म दिन रहा। इससे पहले 4 जून 1991 को 49.2 डिग्री, 20 मई 2016 को 49 डिग्री तथा 19 मई 2016 को 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

इधर नौतपा के चौथे दिन मंगलवार को भी ज्यादा राहत नहीं मिली। मंगलवार को भी सुबह 7 बजे से ही धूप में तेजी आ गई। समय बढ़ते के साथ-साथ सुबह 10 बजे तक तो चिलचिलाती धूप में निकलना तक मुश्किल हो गया। सुबह 7 बजे जो तापमान 40 डिग्री के करीब था, वो 10 बजे 42 डिग्री से ज्यादा हो गया और दोपहर 12 बजे 44 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग की माने तो 29 मई को जैसलमेर में गर्मी का रेड अलर्ट रहेगा, तापमान 49 डिग्री के पार पहुंच सकता है। उसके बाद 30 मई से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story