नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सड़कों पर मुस्तैद नजर आई यातायात पुलिस

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सड़कों पर मुस्तैद नजर आई यातायात पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सड़कों पर मुस्तैद नजर आई यातायात पुलिस


जयपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष के जश्न में किसी भी प्रकार का खलल ना पड़े, इसके लिए नव वर्ष की पूर्व रात भर यातायात पुलिस और थाना पुलिस मुस्तैदी के साथ सड़कों पर तैनात नजर आई। यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने के मामले में 406 वाहन चालकों के चालान काटे और दो वाहनों को जब्त कर लिया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर यातायात लक्ष्मण दास ने बताया कि नववर्ष के जश्न के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर पूरी सख्ती से कार्रवाई की गई। देर रात 406 वाहनों के चालान काटे गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story