10 दिसंबर से जेकेके में जयपुर थिएटर फेस्टिवल: सात दिवसीय फेस्टिवल में नाटक मंचन के साथ कई सांस्कृतिक गतिविधियां

10 दिसंबर से जेकेके में जयपुर थिएटर फेस्टिवल: सात दिवसीय फेस्टिवल में नाटक मंचन के साथ कई सांस्कृतिक गतिविधियां
WhatsApp Channel Join Now
10 दिसंबर से जेकेके में जयपुर थिएटर फेस्टिवल: सात दिवसीय फेस्टिवल में नाटक मंचन के साथ कई सांस्कृतिक गतिविधियां


जयपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान वासियों को कला, संस्कृति और रंगमंच के रंग से रंगने जयपुर थिएटर फेस्टिवल (जयरंगम) जल्द आ रहा है। थ्री एम डॉट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसायटी की ओर से 10 से 16 दिसंबर को 12वें जयरंगम का आयोजन जवाहर कला केन्द्र में किया जाएगा।

जयरंगम की मन गेरा ने बताया कि 2023, हिंदी रंगमंच के सबसे प्रभावी हस्ताक्षर हबीब तनवीर का जन्म शताब्दी वर्ष है इसलिए इस बार जयरंगम हबीब तनवीर को समर्पित रहेगा। सात दिवसीय फेस्टिवल कई मायनों में खास रहने वाला है। फेस्टिवल में 15 से अधिक नाटकों का मंचन तो होगा ही साथ में थिएटर वर्कशॉप, स्टोरी टेलिंग, महफिल व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story